Introduction of Social Media Marketing in Hindi
इस लेख मे हम Social Media Marketing in Hindi के बारे मे Detail मे जानेंगे। आपने कभी ना कभी Social Media का इस्तेमाल किया होगा या आप करते होगे। आज लोग रोजिदी जिंदगी मे Social Media जैसे की Facebook, Twitter, Instagram का इस्तेमाल करते है।
लेकिन क्या कभी आपने सोचा है की इन Social Media की मदद से आप Marketing कर सकते है। मतलब की आप अपनी Brand को Social Media पर promote कर सकते है।
अगर आपको अपनी Brand को promote करना है तो एसी जगहो की जरूरत पड़ती है जहा लोगो का आना जाना रहता है और Social Media एक एसी जगह है जहा पर लाखो लोग आते जाते रहते है।
किसी भी Business के लिये Social Media एक Powerful तरीका बन गया है। Social Media की मदद से Customer उसकी प्रिय Brand के साथ interact कर पाता है। Social media का सही से इस्तेमाल करने पर आप अपनी Sales, Brand Value और Brand authority सभी बढ़ा सकते है।
अगर आप अपने Business के लिए social media का इस्तेमाल नहीं कर रहे है तो आप बहोत कुछ miss कर रहे है।
आप अपने Blog को भी Social Media पर promote कर सकते है और Readers के साथ Engagement बढ़ा सकते है। आप Social Media की मदद से Readers के साथ interact कर सकते है और उनकी जरूरतों को पहेचान सकते है और उन्हे solve करने की चेष्टा कर सकते है।
आज के समय मे Social Media Marketing बहोत जरूरी है। अगर आपने सही तरीके से Social Media का इस्तेमाल करते हो तो आप अपने Business मे अच्छी Growth कर सकते है।
इस लेख मे हम Social Media Marketing के बारे मे जानेंगे की Social Media Marketing in Hindi क्या है? Social Media Marketing Kaise kare?
Social Media Marketing kya hai?
Company के Marketing या Branding Goal को Achieve करने के लिए हम Social Media पर Content create करते है और उसे Share करते है उसी को Social Media Marketing कहा जाता है।
दूसरे शब्दो मे कहे तो हम अपनी Brand, Blog और Product को promote करने के लिए Social media पर जो strategy का इस्तेमाल करते है उसे Social Media Marketing कहा जाता है।
Social Media Marketing मे आप Images, Video, Text या Info-graphics इत्यादि पोस्ट करके आप अपनी Brand, post या Product को promote कर सकते है।
Online Marketing की main aim यह है की ज्यादा से ज्यादा customers या visitors को अपनी तरफ attract करना। इस तरह से ज्यादा से ज्यादा Visitors आप की Brand को देख सकते है और Product को खरीद सकते है या फिर आप अपने blog के Visitors को बढ़ा सकते है।
Social Media Platform
आज के समय मे Social Media Platform की कोई कमी नहीं है। अलग अलग Social Media की अलग अलग Requirement होती है तो आप अपनी Strategy के अनुसार Social Media को चुने। यहा हम Popular Social Sites के बारे मे जानेंगे और वह पर Marketing करके आप अपने Business को Grow कर सकते है।
Facebook world की सबसे Popular Social Networking Site है। Facebook पर Millions Users हर समय Active होते है।
रिपोर्ट के अनुसार 2020 के first Quarter मे Monthly 2.6 billion Users active थे। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की Facebook कितना powerful tool है marketing के लिये।
आपको Facebook पर marketing करने के लिये उसकी Tips and Tricks को जानना होगा। आप Facebook पर Group बना सकते है और Brand का Page बना सकते है। उस पर आप Free या Paid अपनी Product का या Blog का Promotion कर सकते है।
आप Facebook Advertise के जरिये लाखो Customers या Visitors को attract कर सकते है।
रिपोर्ट के अनुसार Instagram मे 1 billion से भी ज्यादा पूरी दुनिया मे Active Users है। Instagram एक Image और Video Sharing Social Platform है।
यहा पर आप बहोत से Unique Visitors प्राप्त कर सकते है। आज के समय मे बहोत से ऐसे लोग है जो सिर्फ इंसतगरम से लाखो कमाते है।
Youtube
Digital Marketing के लिये YouTube सबसे Popular platform है। Text, Image और Audio की तुलना मे Video ज्यादा attractive होता है।
YouTube पर monthly 2 Billions Active Visitors है।
आपको YouTube पर Marketing करने के लिये सबसे पहले Channel बनाना होगा। उसके बाद आप अपने business, product या blog के related Video बनाकर उसे YouTube पर Publish कर सकते है।
Twitter पर आज 330 million Monthly Active Users है और 145 million daily active Users है।
Twitter पर आपको Celebrity, Brand और Politician सब मिल जाते है।
Twitter पर सिर्फ 160 Character ही लिखा जाता है वहा पर आप Long Content नहीं लिख सकते। Twitter मे Hashtag का बहोत ही important role है। आप पोस्ट के लिये कम से कम 5 Hashtag का इस्तेमाल करे।
Pinterest बहोत ही fast Growing Social Media है। Pinterest मे Images को pin किया जाता है मतलब की आप Images और Video को add folder बनाकर उसमे save कर सकते है।
अगर आप Pinterest का इस्तेमाल Marketing के लिये करना चाहते है तो यह बात हमेशा ध्यान मे रखे की उसकी Primary audience Female है।
LinkedIn एक Professional Social Media Network है। आप यहा पर Entertainment या Funny Content को Share नहीं कर सकते है।
यह Platform Job posting और Employee के लिये बहोत अच्छा है। यहा पर आपको निर्धारित Industry से तालुक रखने वाले लोग मिल जाएगे।
अगर आप एक Professional Business करते है तो यह सबसे best Platform है। यहा पर आपको सिर्फ Professional लोग ही मिलेगे।
Google+
Google+ Facebook का सबसे बड़ा Competitor है लेकिन यह Facebook की तरह Diversify नहीं है। Google+ मे particular niche मे ही काम किया जाता है।
Google+ मे आप Images या Video को add कर सकते है और इसमे आप अपने Followers के Segments भी तैयार कर सकते है। यह सबके लिए नहीं है बल्कि ऐसी कुछ community है जो बहोत ही ज्यादा Active है।
यहा Hangout की सुविधा के जरिये आप अपने Followers के साथ बातचीत कर सकते है।
Whats app भी बहोत famous social Media app है। यहा पर आपको Marketing करने के लिए आपको अलग अलग आपके Business के related Group मे Join होना पड़ेगा।
Internet पर कई सारी एसी website है जहा पर आपको Group मिल जाएंगे।
यहा पर आप brand promote कर सकते है। Blog पर traffic ला सकते है और Affiliate Marketing या Product को sell करके पैसे कमा सकते है।
Social Media Marketing Kaise kare?
आप को हर एक Social Media पर अलग अलग तरीके से Marketing करनी पड़ती है। Pinterest पर आप Images और Info graphics share कर सकते है। Facebook पर आप Images, Text और Video को Share कर सकते है। YouTube पर आप सिर्फ Video को Upload कर सकते है।
अगर आप Social Media Marketing करना चाहते है तो आप को कुछ Points का ध्यान रखना पड़ेगा।
Strategy
Social Media पर कुछ भी Marketing करने से पहले Strategy बनानी पड़ती है। इसलिए आपको आपके Goal के बारे मे पता होना चाहिए। जैसे की कुछ business Brand awareness के लिये marketing करते है तो कुछ Blog या Website traffic बढ़ाने के लिये Marketing करते है।
इसलिए social Media पर Business या Blog को promote करने के लिये आपको सबसे पहले Strategy बनानी पड़ेगी।
Content Planning
अगर आप Social Media पर Marketing करना चाहते है तो Content planning बहोत जरूरी है। आप Social Media के लिये एक अच्छा और Short मे Content लिखे। और Keyword research और Competitive research करे ताकि आपको Idea मिल सके की आपको कैसा Content बनाना है।
आपका Content attractive होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा Conversion मिल सके।
Social Media Paltform
आपको Business के हिसाब से Social media platform का चुनाव करना चाहिये। ताकि आपको आपके business के अनुसार Targeted audience मिल सके।
आप Whatsapp, WeChat, या Messanger जैसे Social Messaging platform पर भी marketing कर सकते है।
आपको किस तरह का Content share करना है जैसे की Images, text या Video ये आपको पता होना चाहिए।
Planning and Publishing
Billions लोग social media का इस्तेमाल करता है। इसलिये आपको बहोत ही सोच समजकर Planning करनी होगी की आपको Content कब publish करना है।
आपको किसी Post या Content को Publish करने से पहले Time जरूर देखना चाहिये ताकि आप उस post या content पर ज्यादा Engagement पा सके। अगर आप Facebook या Instagram पर ज्यादा Post publish करना चाहते है तो आपको 1 PM से 3 PM के बीच या फिर 3 PM से 4 PM के बीच मे Publish करनी चाहिये। जिस से आपको शायद ज्यादा Engagement मिल सकती है।
इसलिए किसी भी Post को Publish करने से पहले Time को देखना बहोत जरूरी है। इसके लिए आप कुछ Social media tools का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की
Paid Tools
Free Tools
इस tools की मदद से आप एक ही Click मे सभी Social Media पर Post को share कर सकते है। और आप अपनी post को schedule भी कर सकते है।
Listening
अगर आप Social Media पर Content पब्लिश करेगे तब Visitors आप के Content पर Comment करेगे या फिर आपको Direct Message करेगे। आपको बिना बोले आपके Visitors को सुनना पड़ेगा मतलब की आपका Visitors या Followers क्या चाहते है? वो आपसे क्या उम्मीद रखते है? उसी के हिसाब से आप High Quality Content बना सकते है।
Analytics
जब आप Social Media पर कुछ भी Share करते है तो उसका Weekly या Monthly analysis करे। इससे आपको पता चलेगा की आपकी social media कैसे perform कर रही है।
आप Competitor का भी analysis करे इससे आपको पता चलेगा की Competitor कौन सी Strategy का इस्तेमाल कर रहा है। आप Competitor के Hashtag का भी Analysis करे और उसे आपकी Post पर apply करे।
Advertising
अगर आप अपना business बढ़ाना चाहते है तो आप Advertising भी कर सकते है। इससे आपको आपके Business के related Audience मिलेगी। आप age, Gender, interest, या Behavior set करके Target Audience को भी ढूंढ सकते है।
इससे आपके business मे एक Boost आयेगा और आप तेजी से आपका Business Grow कर सकेगे।
Consistency
आपको हर दिन Social Media मे नयी नयी और creative post डालती रहनी होगी इससे आपकी audience को आपके Business के बारे मे ज्यादा से ज्यादा information मिलेगी।
आपका काम post डालने के बाद खत्म नहीं होना चाहिए बल्कि उसके बाद यह भी देखना होगा की आपकी किस Post पर कितना Engagement हो रहा है।
आपको Daily हर एक Social media पर active रहना होगा और आपके Audience के comment का reply करना होगा। इससे एक trust build होता है।
Use Hashtag
अगर आप Social Media पर आपके Business के Related कोई भी Post लिखते है तो पहले यह देख ले की कौन कौन से post के related Hashtag Trending मे जा रहे है और उसी Hashtag का इस्तेमाल करे ताकि आपकी post को ज्यादा से ज्यादा engagement मिल सके।
इससे आपको अच्छी मात्रा मे audience और engagement मिलने की संभावना है।
Infographics
आप Social Media post के लिये Info graphics Images। का इस्तेमाल करे। इससे आपकी post की engagement बढ़ेगी। Simple image की जगह पे अगर आप info-graphics images का इस्तेमाल करते है तो info-graphics image Simple image की तुलना मे ज्यादा बेहतर तरीके से perform करेगी।
Social Media Marketing Advantages
Low Cost
अगर हम दूसरे Platform की तुलना करे तो Social Media पर आप काफी कम पैसे मे marketing कर सकते है। Social Media मे आपको दूसरे platform की तुलना मे ज्यादा अच्छा और fast Result मिलेगा।
सबसे अच्छी बात यह है की आप Social Media पर 100 rs. से भी marketing start कर सकते है।
Higher Sales Conversation
आपको Social Media पर अन्य Platform की तुलना मे ज्यादा Target Audience मिलती है। इसलिये आपको Social media पर ज्यादा Conversation होने की संभावना है।
आपको Social Media पर सबसे ज्यादा फायदा होगा क्योकि यहा पर सबसे ज्यादा लोग Active रहते है।
Brand Awareness
अगर आप अपनी Brand या Product के बारे मे लोगो को बताना चाहते है तो सबसे अच्छी जगह Social media ही होगी। यहा पर आप Audience के साथ interact भी कर सकते है। Social Media से बेहतर जगह शायद आपके लिए कोई अन्य हो सकती है।
More Traffic
Social media Marketing का इस्तेमाल करके आप अपनी Website या ब्लॉग पर काफी अच्छी मात्र मे ट्राफिक ल सकते है। अगर आपकी अच्छी audience बन गई तो फिर आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते है।
Improve Ranking on Search Engine
Google पर website या Blog को rank करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Factor Social Media engagement है। अगर आप post publish कर रहे है तो उस पोस्ट पर कितने लोग आ रहे है और कितने लोग उस पोस्ट को share कर रहे है इससे आपकी Website की ranking पर प्रभाव पड़ता है।
Social Media Marketing Disadvantages
Time
Social Media पर आपके business को expand होने मे बहोत time लगता है। और कितना time लगता है यह आपकी Strategy और Content Quality पर depend करता है।
बड़े Marketer का यह मानना है की Social Media पर Success होने मे आपको कम से कम 2-3 साल लगते है। इसलिए Social Media Marketing मे धीरज बनाए रखना बहोत जरूरी है।
Risk
अगर आपने कभी गलत Comment या कभी Brand या लोगो के बारे मे Negative post या Comment करते हो तो इससे आपको बहोत कुछ नुकशान हो सकता है। इसलिए Marketing करने से पहले social media low के बारे मे जानना बहोत जरूरी है।
निष्कर्ष
तो दोस्तो, अब आपको Social Media Marketing in Hindi क्या है? Social Media Marketing Kaise kare? इन सभी के बारे मे बता चल गया होगा।
लेकिन अगर अभी भी आपके मन मे Social Media Marketing in Hindi के बारे मे कोई सवाल है तो आप हमे नीचे Comment box मे Comment करके बता सकते है।