Skip to content

What is Digital Marketing in Hindi 2023 | Digital Marketing kya hai?

    digital marketing in hindi

    Introduction of Digital Marketing in Hindi

    इस लेख मे हम digital marketing in hindi के बारे मे detail मे बात करेंगे। जैसे की हम जानते है की अब सबकुछ digital हो रहा है। आज का युग digital युग है आज हर कोई internet का इस्तेमाल कर रहा है। आपको कुछ भी लेना हो, booking करनी हो, recharge करना हो या कुछ सीखना हो तो आप internet का use करते हो। एसे मे हर company या business के लिए digital marketing बहोत ही महत्वपूर्ण हो गई है।

    अगर आपको digital marketing के बारे मे कुछ नहीं पता तो tension लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योकी इस लेख मे हम आपको digital marketing के बारे मे complete जानकारी देंगे।


    Digital Marketing क्या है? Digital Marketing in Hindi

    digital Marketing दो शब्दो का इस्तेमाल होता है।

    Digital का मतलब है internet या Online

    marketing का मतलब है विज्ञापन

    यहा Digital marketing का मतलब हुआ की किसी भी product या service का internet के माध्यम से विज्ञापन करना।

    Digital Marketing in hindi

    Digital marketing traditional marketing से काफी अलग है। Digital marketers को अलग अलग campaign तैयार करके किसी भी product का sell करने का experiment करना होता है। उन्हे इस campaign का analysis करना होता है की किस product को लोग ज्यादा पसंद कर रहे है और किसको नहीं।

    digital marketing के लिए मुख्य रूप से google search, Social media, email या website का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल लोग सबसे ज्यादा internet पर time बिताते है इसलिए digital marketing ज्यादा कारगत सिद्ध हो रहा है।


    Digital Marketing क्यों आवश्यक है?

    आज के समय मे digital marketing करना बहोत ही आवश्यक हो गया है। Digital marketing से आपकी product सही customer तक सही time मे पहोच सकती है। और यह काफी expensive भी नहीं है।

    मतलब की digital marketing एक ईएसए साधन है जो की कम समय और खर्चे मे बेहतर result ल सकता है। पहले लोग अखबार, पोस्टर, या विज्ञापन का सहारा लेते थे लेकिन आज digital marketing की तरफ लोगो की demand बढ़ रही है।

    पहले के time मे लोग text message पर निर्भर रहते थे लेकिन अब digital media जैसे की audio, video, blog, image का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे मे digital marketing की आने वाले समय मे बहोत demand होगी।


    Assets of Digital Marketing in Hindi

    • Website
    • Blog post
    • YouTube
    • Social media (Facebook, Instagram, twitter, LinkedIn etc.)
    • E-books
    • Info graphics
    • Online brochures
    • Branding Assets (logo, fonts)
    • Interactive Tools

    Types of Digital Marketing in Hindi

    Digital Marketing के कई प्रकार है जैसे की

    SEO (Search engine optimization)

    SEO की मदद से आप अपने content को Search engine (जैसे की google, yahoo, bing) के according Optimize करके search engine मे rank करवा सकते है। इसके लिए आपके पास blog या website होना आवश्यक है। blog या website आपके content को publish करने का एक platform है। आप अपने content को rank कार्वा सकते है और targeted audience तक पहोच सकते है।

    Social media marketing

    social media (Facebook, Instagram, twitter)पर कई सारे लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है। social Media की मदद से आप website, blog, या product को promote कर सकते है।

    इसकी मदद से आप paid promotion भी कर सकते है।

    E-mail Marketing

    आप Email की मदद से भी marketing कर सकते है। इसकी मदद से आप किसी को product के बारे मे detail मे mail कर सकते है, जिससे आपके user को effective information मिले। Companies Email marketing की मदद से audience के साथ बातचीत करती है।

    Content Marketing

    इसके लिए आपको blog की जरूरत पड़ती है। blog मे आप किसी भी product के बारे मे detail मे (जैसे की specification, review, price, image) लिखकर इस content को optimize करके search engine मे rank करवा सकते है और लोगो तक सही information send कर सकते है।

    SEM (Search Engine Marketing)

    यह एक paid marketing technique है। इसकी मदद से आप search engine मे paid promotion कर सकते है।

    YouTube Channel

    आज google के बाद YouTube सबसे popular search engine है। आज के समय मे लोग सबसे ज्यादा Video को देखना पसंद करते है।

    आप YouTube Video के जरिये product की information दे सकते है। video sound, motion और vision तीनों facility provide करता है। इसलिए ये marketing करने का सबसे ज्यादा effective तरीका है।

    Affiliate marketing

    यह marketing का important तरीका है। इसकी मदद से आप किसी भी product को आपकी website पर promotion कर सकते है जिसमे आपको उस Product का commission मिलता है।

    PPC (Pay per click)

    यह एक paid technique है। इसमे आपको publisher को पैसे click के हिसाब से देने पड़ते है। Google Adwords एक popular PPC है।


    Benefits of Digital Marketing in Hindi

    अब आपको अंदाज़ा हो गया होगा की digital marketing कितनी important है। यह Offline या traditional marketing से एक अच्छा option है।

    • अगर हम किसी भी product, website या services को digital marketing की मदद से promote करते है तो हम उस product, website या services को सही customer तक पहुचा सकते है। इससे आपको बहोत अच्छी sales मिल सकती है।
    • Digital Marketing की मदद से आप किसी product या business का daily, monthly, या weekly analysis कर सकते हो। इससे आपको Yearly Growth का पता लगता है और आप Demographic, Funnel Visualization, Goals Setting की मदद से चीज़ों को अच्छी तरह से समज़ सकते है।
    • इसकी मदद से आप high ROI (Return of Investment) पा सकते है। मतलब की आप जितना पैसा promotion के लिए invest करते है उससे ज्यादा आप sales या lead generation कर सकते है।

    digital marketer कैसे बने? और कहा से सीखे?

    आपको Digital marketer बनने के लिए Marketing technique और उसके tools के बारे मे अच्छे से सीखना होगा और सबसे important है practice करना।

    • Search engine optimization मे हमे on-page SEO, off-page SEO, keyword research, E-commerce SEO इसके बारे मे सीखना होगा। इसके लिए आपको google analytics, google search console के बारे मे जानकारी होनी चाहिए।
    • इसके बाद social media optimization और social media marketing के बारे मे सीखना होगा। क्योकि आज के समय मे social media सबसे important marketing tool है।
    • उसके बाद आपको paid promotion के बारे मे जानकारी लेनी होगी।

    Digital marketing को आप YouTube से free मे सीख सकते हो। अगर आपको certificate चाहिए तो आप इसे udemy जैसे platform से सीख सकते हो।

    Learn Web Development in Hindi

    दोस्तो, digital marketing को सीखने के लिए आपको practice करनी बहोत जरूरी है। क्योकि बिना practice करे आपको मालूम नहीं पड़ेगा की चीजे कैसे काम करती है।

    तो उम्मीद करता हु की आपको पता चल गया होगा की digital marketing in hindi क्या है? इसको कैसे सीख सकते है? लेकिन अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमे comment कर सकते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *