Introduction of blog Means in Hindi
इस लेख मे हम ब्लॉगिंग के बारे मे detail मे जानेंगे। इस समय पूरी दुनिया digital हो रही है मतलब की internet पर ज्यादा से ज्यादा time spend करती है। इनमे से कई लोग internet का इस्तेमाल सिर्फ entertainment के लिए करते है और कुछ लोग internet का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते है। अगर आप internet की मदद से पैसे कमाना चाहते है तो इसमे सबसे popular तरीका है blogging।
Blogging की मदद से कई सारे लोग पैसे कमा रहे है। इस लेख मे blogging के बारे मे पूरी जानकारी दुगा की ये आखिर blogging क्या है? blogging से कैसे आप भी पैसे कमा सकते हो? blogging कैसे शुरू करे? और blogging को आप कहा से सीख सकते हो? blog क्या है?
Blog क्या है? Blog means in Hindi
दोस्तो, blog एक एसा platform है जहा पर आप अपनी knowledge को शब्दो मे व्यक्त कर सकते है मतलब की आप users को उसके बारे मे जानकारी दे सकते हो जिसके बारे मे आपके पास knowledge है।
जब भी आप google पर कुछ search करते हो और आपको result मे जो भी website मिलती है उन्हे blog कहते है।
जैसे आप social media पर फोटो को publish करते है वैसे ही blog पर पोस्ट को publish करना होता है।
इस लेख मे मे आपको बताऊंगा की आप अपना खुद का blog कैसे शुरू कर सकते है। उसके पहले यह जानते है की blogging और blogger क्या होता है?
Blogging क्या है? What is Blogging in Hindi
अब आपको पता चल गया होगा की blog क्या होता है। blogging वह कार्य है जिसमे आप अपने ब्लॉग पर लगातार अपनी knowledge को पोस्ट के रूप मे publish करते हो।
अगर आपके पास blog है और आप लगातार उस पर पोस्ट डालते हो तो इसका मतलब यह हुआ की आप blogging कर रहे हो। यहा आपको blogging के लिए coding की बिलकुल जरूरत नहीं है।
Blogger कौन होता है?
Blogger वह होता है जो blog पर post लिखता है। मतलब की आपके पास ब्लॉग है और आप उस पर पोस्ट लिकते हो तो आप एक blogger है।
आपको अच्छा blogger बनने के लिए आपके पास niche के related अच्छी knowledge होनी चाहिए।
Blog के प्रकार-Blog means in Hindi
blog के कई सारे प्रकार होते है इसको आप अंको मे नहीं गिन सकते है क्योकि यह किसी भी topic पर हो सकता है। लेकिन यहा कुछ मुख्य प्रकार के बारे मे नीचे बताया गया है।
Personal Blog means in Hindi
इस प्रकार के blog मे आप अपने व्यक्तित्व और अपने बारे मे लिख सकते है।इस प्रकार के blog मे आप अपने निजी विचार को share करते है।
Group Blog means in Hindi
इस प्रकार के blog को एक से अधिक लोगो के द्वारा लिखा जाता है। इस प्रकार के ब्लॉग मे अलग अलग लोग अपने विचार को प्रदशित करते है। इसलिए इस तरह के ब्लॉग पर एक से ज्यादा topics हो सकते है। इस ब्लॉग पर personal blog की तुलना मे ज्यादा लोग आकर्षित होते है।
Micro Blog means in Hindi
इसमे आप किसी भी छोटे विषय पर लिख सकते है। आज कल micro blog बहोत ही famous होता जा रहा है।
इसका उपयोग कई राजनेता, गायक, अभिनेता आदि पेशेवर लोग अपने shows, books और अन्य updates अपने followers को बताने के लिए करते है।
Business Blog means in Hindi
इसमे आप अपने business के बारे मे बता सकते है। अपने business को promote करने के लिए इस प्रकार के ब्लॉग की demand दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।
Affiliate Blog means in Hindi
इस प्रकार के ब्लॉग के द्वारा आप किसी भी प्रॉडक्ट के प्रचार के द्वारा कमाई कर सकते है। इस प्रकार के ब्लॉग मे आप किसी भी प्रॉडक्ट का review कर सकते है।
News Blog means in Hindi
इस प्रकार के ब्लॉग मे आप daily नये समाचार को प्रदशित कर जनता को सूचित कर सकते है।
Travel Blog means in Hindi
इस प्रकार के ब्लॉग मे आप अपनी यात्रा के बारे मे अपना experience लोगो को share करते है।
Technical Blog means in Hindi
अगर आप technical knowledge रखते हो तो आप अपनी knowledge को लोगो मे ब्लॉग के जरिये share कर सकते है।
Blogging कैसे start करे?
blogging को शुरू करना बहोत ही आसान है। यहा मे आपको कुछ steps के बारे मे बताऊंगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा की आप अपना ब्लॉग कैसे start कर सकते हो।
Domain name ( ब्लॉग का नाम )
यहा domain name का मतलब होता है की आपके ब्लॉग का नाम
हमारी website का नाम megatechbook.com है तो यहा megatechbook एक domain name है।
इस तरह आपको अपने ब्लॉग के लिए domain name को खरीदना पड़ेगा। मेरा यह suggestion है की आप अपने ब्लॉग का नाम अपने topic के related ही रखे।
Web Hosting
Web Hosting मतलब की वहा आपका data store रहता है। मतलब की जब भी आप अपने ब्लॉग पर कोई काम करते हो तो वह डाटा hosting मे store होता है।
अगर इसको आसान भाषा मे कहू तो आपको अपने ब्लॉग को रखने के लिए कुछ जगह की आवश्यकता होती है तो उसे web hosting कहा जाता है। और web hosting को purchase करना पड़ता है।
Hosting मे हमे एक प्रकार का computer मिलता है जिसे server कहा जाता है। उस पर आप blogging tools (जैसे की wordpress, wix ) को install करते है और hosting और domain को एक दूसरे के साथ connect करके आप अपना ब्लॉग start कर सकते है।
How to become Web developer in Hindi
आप अपना blog दो तरीको से शुरू कर सकते है। पहला अपना free का ब्लॉग शुरू कर सकते है और दूसरा आप कुछ पैसे से domain और hosting को खरीदकर ब्लॉग शुरू कर सकते है। अब हम जानेंगे की आप अपना free का blog कैसे शुरू कर सकते है।
free मे blog कैसे शुरू करे? free मे blogging कैसे करे?
free मे ब्लॉग शुरू करने के कुछ platform है जिनकी मदद से आप खुद का free मे ब्लॉग शुरू कर सकते है।
यह सबसे ज्यादा popular platform है। इसकी मदद से आप अपना खुद का free का blog शुरू कर सकते है। यहा कुछ ही मिनिटो मे अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है। और इस पर google adsense की मदद से पैसे भी कमाया जाता है।
इसकी मदद से भी आप आसानी से खुद का ब्लॉग बना सकते है बस फर्क सिर्फ इतना है की इसमे आप adsense लगाकर पैसे नहीं कमा सकते। लेकिन इसकी खासियत यह है की इसमे आपको अच्छी theme और जगह मिलती है।
आज कल यह बहोत ही चर्चा मे है। इसमे भी आप आसानी से ब्लॉग बनाकर लोगो के सामने प्रदशित कर सकते है।
यहा आपको drag और drop की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप बहोत ही सुंदर ब्लॉग बना सकते है।
यहा पर भी आप free मे blogging कर सकते है। और अपने ब्लॉग को लोगो के सामने रख सकते है।
लेकिन मेरा यह suggestion है की अगर आपके पास थोड़े बहोत पैसे है तो आप domain और hosting खरीदकर खुद का ब्लॉग शुरू करे। क्योकि यहा free platform की कुछ limitation है।
Blogging करने के क्या फायदे है?
Blogging के बारे मे तो आपने बहोत सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है की blogging के क्या क्या फायदे है? तो चलिये जानते है blogging के फायदे के बारे मे
Blogging से आप कुछ नया सीखते है।
Blogging से आप लोगो तक अपनी knowledge को share करते है। इसी के कारण आप कुछ नया सीखते है। जब आप नया blog बनाते है तब आपको पता चलेगा की आप नयी नयी चीजे सीखते है जिसके बारे मे आपको बहोत ही कम पता था।
Blogging से सोचने की क्षमता बढ़ती है।
Blogging करते समय आप कुछ न कुछ नया सीखते है इससे आपकी सोचने की क्षमता बढ़ती है और आपकी creativity भी बढ़ती है।
Blogging से आप बेहतर लिख सकते है।
आपने यह तो सुना होगा की किसी भी चीज़ को जब आप बार बार करते है तो उसमे आप महारत हासिल कर लेते है। वैसे ही अगर आप blogging कर रहे है तो आप हर दिन कुछ नया लिखते है इससे आपकी लिखने की क्षमता बढ़ जाती है।
Blogging से आप पैसे भी कमा सकते है।
आप blogging से अच्छे पैसे भी कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहोत मेहनत करनी पड़ेगी। blogging मे patience रखना बहोत जरूरी है अगर आप पूरी लगन के साथ कम करेगे तो आपको result अवश्य मिलेगा।
Blogging से आपकी confidence level बढ़ जाती है।
अगर आप किसी चीज़ के बारे मे बार बार पढ़ते हो, लिखते हो, और सुनते हो तो उस चीज़ मे आपको काफी सारा ज्ञान प्राप्त हो जाता है। जाहीर सी बात है अगर आपमे किसी भी चीज़ की knowledge है तो आप comfortable होकर किसी के भी साथ discuss कर सकते है। इससे आपका confidence level बढ़ जाता है और आप बड़ी audience के सामने भी knowledge को share कर सकते है।
Blogging आपको प्रतिदिन challenge करता है।
Challenges किसे पसंद नहीं है। अगर आप comfort zone मे ही कम करेंगे तो कभी आप grow नहीं कर पाएंगे। Blogging हमे प्रतिदिन challenges प्रदान करता है जिससे आप हर रोज challenges का सामना करके आप कुछ नया सीखते है और इससे आप life मे grow भी कर सकते है।
Audience build करने मे मदद करता है।
अगर आप किसी को value प्रदान करते है तो वह ज्यादा लोग आकर्षित होते है। blogging करने से आप लोगो को value प्रदान करना शुरू कर देते है इसलिए काफी लोग कुछ नया सीखने चले आते है। इससे आपकी audience की capacity काफी बढ़ जाती है।
Blogging से कैसे पैसे कमाते है?
Blogging से पैसे कमाने के बहोत सारे तरीके है। जो इस प्रकार से है।
Adsense Ads लगाकर
अगर आपके blog पर daily 100 visitors आने लगे तो आप adsense की ads लगाकर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको adsense की website मे जाकर account बनाना पड़ेगा। वो आपको एक code देगा जो आपको अपनी website मे लगाना पड़ेगा। इसके बाद आप पैसा कमाना शुरू कर देते है।
Affiliate marketing से पैसे कमा सकते है।
आप किसी भी product का review करके भी पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको उस product की affiliate link को अपनी website मे लगानी पड़ती है जब कोई इस link को click करके product को खरीदता है तो आपको उस product की commission मिलती है।
खुद की digital product बेचकर
आप अपना खुद का course या E-books को बनाकर बेच सकते है। इससे भी आप अच्छा कमा सकते है।
अन्य तरीके
आप ब्लॉग का इस्तेमाल करके लोगो को youtube channel या android app पर भेज सकते है। और आप youtube और android app से पैसे कमा सकते है।
या फिर आप sponsor पोस्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते है।
अच्छा blog कैसे लिखे?
आपको अच्छा ब्लॉग लिखने के लिए कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा।
- आप ब्लॉग को किसी भी भाषा मे लिख सकते है। आप सभी blog को किसी एक ही भाषा मे लिखे। तभी आप इसे google मे rank करवा सकते है।
- आपको लगातार 3-4 दिन के बाद ब्लॉग मे पोस्ट डालते रहे। इससे आपको google search मे अहमियत मिलेगी।
- आप आफ्ना ब्लॉग एक ही topic पर लिखे। अगर आपका ब्लॉग technology पर है तो आप technology के ही पोस्ट डाले।
- आपके blog को google मे rank करने के लिए On page SEO और Off page SEO करना होगा। इसके बिना आपका blog google मे rank नहीं कर सकता।
- आप अपनी पोस्ट के साथ images और video का भी इस्तेमाल करे। इससे आपकी गूगल मे rank बढ़ सकती है।
- अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप अपनी पोस्ट के लिए अच्छी keyword research करे।
इन बातों का ध्यान रखे blogging के दोरान।
- आप कभी भी दूसरों के blog को copy ना करे। इससे आपका blog google मे कभी rank नहीं करेगा।
- blogging करने से पहले यह सवाल अपने आपसे पुछे की मे blogging क्यो कर रहा हु? इससे readers को क्या फायदा होगा? क्या मेरा topic मुजे पसंद है? अगर इन सवालो के जवाब मिले तभी आप blogging कर सकते है।
- आप हमेशा अपने topic के related पोस्ट लिखे। अपना topic कभी भी न छोड़े।
- आप लगातार पोस्ट डाले और कुछ न कुछ नया सीखे।
- किसी भी ब्लॉग या वैबसाइट को विकसित होने मे कम से कम पाच से छह महीने लगते है। अगर आपमे इतनी धीरज है तभी ही ब्लॉग start करे।
Conclusion
दोस्तो, अब आपको blogging(Blog means in Hindi) के बारे पता चल गया होगा। blogging करना मुश्किल भी नहीं है और आसान भी नहीं है। बस आपको लगातार blogging करते रहना होगा इससे आपको result अवश्य मिलेगा।
अगर अभी भी आपके मन मे कोई भी सवाल है तो आप हमे comment box मे comment कर सकते है।