Skip to content

7. Comment line in HTML in Hindi

    Comment line in HTML

    Introduction of Comment line in HTML

    दोस्तो, इस lesson मे हम HTML Comment के बारे मे जानेगे। यदि आप HTML मे web page बनाना चाहते है तो आपको HTML Comment के बारे मे जानकारी होना बहुत जरूरी है।

    आज हम इस lesson मे comment क्या है? comment को कैसे लिखा जाता है? कितने types के comment होते है? Comment का क्या महत्व है? इन सभी के बारे मे detail मे जानेंगे।

    HTML Comment को दस्तावेज़ पर कही पर लिखा जा सकता है। लेकिन आप इसे DOCTYPE से पहेले मत लिखे।

    Comment एक HTML Code है जिसे browser पढ़ नही पाता अर्थात इस code को web page मे दिखाया नहीं जाता है।

    आप एक Comment के अंदर एक और comment को नही लिख सकते। HTML document मे comment का इस्तेमाल करना आपको एक professional web developer की श्रेणी मे लाता है।

    Comment का इस्तेमाल करके आप code को आसानी से समझ सकते है। आप comment के अंदर specified information को भी लिख सकते है।


    Comment को कैसे लिखा जाता है?

    आप इसे तीन भाग मे बाट सकते है।

    Opening

    यहा opening मे less than mark ( < ), Exclamation Mark ( ) और दो Dash (–) को लिखना पड़ता है।

    Closing

    Closing मे आपको दो Dash (–) और greater than mark ( > ) को लिखना पड़ता है।

    Comment Text

    आप opening और closing के बीच मे जो लिखते है उसे comment text कहते है। और यह comment text वेब पेज को दिखाई नहीं देता है।

    <!– write your comments here –>


    Types of Comment

    1. Single-line Comments
    2. Multi-line Comments
    3. Conditional Comments

    Single-line Comments

    जब आप HTML Documents मे एक line मे comments को लिखते है तो उसे हम Single line Comments कहते है।

    उदाहरण

    <!DOCTYPE html>
    <html>
    <body>
    <!-- This Is Single Line Comment -->
       <p>Comment line in HTML</p>
    </body>
    </html>
    

    यहा output मे आपका browser comment को show नहीं करता है। Comment सिर्फ coding को समझने मे मदद करता है।


    Multi-line Comments

    जब आप HTML Documents मे एक से ज्यादा line मे comments को लिखते है तो उसे हम Multi line Comments कहते है।

    उदाहरण

    <!DOCTYPE html>
    <html>
    <body>
    <!-- This 
    Is 
    Multi Line Comment -->
       <p>Comment line in HTML</p>
    </body>
    </html>
    

    Conditional Comments

    यह comment सिर्फ internet explorer browser के लिए लिखा जाता है। अन्य browser इस comment को ignore कर देते है। internet explorer browser के अलग अलग version के लिए Conditional Instructions लिखे जाते है। internet explorer browser के अलावा अन्य browser के लिए इसका इस्तेमाल ना करे।

    उदाहरण

    <!DOCTYPE html>
    <html>
       <head>
    <!--[if IE 7]>
    Special Instructions Goes Here…
    <![endif]-->
         <p>Comment line in HTML</p>
       </head>
    </html>
    

    HTML Comment का महत्व

    1. जब एक से ज्यादा developers एक application या web page पर कार्य कर रहे तो तब developer comment की मदद से code को समझ सकते है।
    2. जब किसी जानकारी Users से छिपाना चाहते हो तो बिना code को delete करे आप उसे छुपा सकते हो।
    3. जब आप code को अन्य developers के साथ share करना चाहते हो तब आप code को comment कर सकते है। ताकि अन्य developer को code को समझने मे आसानी हो।
    4. HTML Documents के अलग अलग भागो को comment कर सकते हो ताकि आपको code को समझने मे आसानी रहे
    5. HTML Document बहोत बड़ी होती है। जिनमे बहोत अधिक code होता है। जिसे लिखने के लिए एक से ज्यादा दिन लगता है। तब आप code को comment कर सकते है। ताकि दूसरे दिन आप अपना काम वही से शुरू कर सके।

    आपको comment का महत्व समझ मे आ गया होगा। लेकिन अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप हमे नीचे comment box मे comment कर सकते है।

    Next: HTML Image tag in Hindi

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *