Table of Contents
Hello Friends, Facebook दुनिया की सबसे Popular Social Website है। आज के समय मे शायद ही कोई Facebook के बारे मे अनजान होगा। आज के समय मे 13 साल के बच्चे से लेकर 65 साल के लोगो का facebook पर आसानी से आपको account मिल जायेगा। यहा हम detail मे जानेंगे की New Facebook Account kaise banaye?
रीपोर्ट के मुताबिक हर महीने Facebook पर अंदाजीत 2.45 Billions Active Users है जो Facebook को दुनिया की सबसे बड़ी Social Website बनाता है। Facebook के माध्यम आप फोटो, Video, News, और जानकारिया अपने मित्रो के साथ share कर सकते हो।
इसके अलावा आप Facebook पर अपने Business को Promote भी कर सकते हो। Facebook के जरिये आप अपनी Products या Services को बेचना चाहते हो तो आप बेच सकते है। बहोत सारे लोग Facebook के माध्यम से अपनी Product या Services को आसानी से बेच कर लाखो कमा रहे है।
आप अपने Business को Facebook पर Facebook Page और Facebook Group के द्वारा Promote कर सकते हो। वैसे तो Facebook बिलकुल Free है लेकिन अगर आप अपनी Brand की Awareness या Products/Services को बेचना चाहते है तो आप को Advertise के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है।
इस लेख मे हम आपको बताएँगे की Facebook क्या है? और New Facebook Account kaise banaye? तो चलिये Detail मे जानते है इसके बारे मे।
Facebook kya hai?
Facebook एक Social Networking Site है। Mark Zuckerberg, Dustin Moskivitz और Chris Hughes, ने 4 February, 2004 मे जो की उस समय Harvard University के Students थे, उन्होने एक दूसरे Student के touch मे रहने के लिए Website की Design की थी। Starting मे इस Website का नाम The Facebook रखा था।
इस website का Main Intention यह था की University के सभी students की एक Online directory बनाई जाये और सभी students एक दूसरे के Touch मे रह सके , जहा पर वो Photos को share कर सके और नए लोगो से मुलाक़ात कर सके। उस समय website की membership केवल Harvard Students के पास ही था।
लेकिन बहूत ही कम समय मे इनकी Popularity इतनी ज्यादा हो गयी की दूसरी College के Students को भी इसमे include करना पड़ा और 1 साल के भीतर Facebook पर 1 millions से भी ज्यादा Active Users हो गए थे। इसके बाद जिसकी Age 13 साल से अधिक है उन सभी के लिए Facebook को Open किया गया।
आज के समय मे Facebook पर लगभग 100 millions से भी ज्यादा Active Users है।
आम तौर पर ज़्यादातर लोग Facebook का इस्तेमाल अपने मित्रो को ढूँढने और उसके साथ जुडने के लिए, अपने मित्रो के साथ बातचीत करने के लिए करते है और ये सभी सुविधाये बिलकुल फ्री है।
Facebook पर Account कैसे बनाये?
Facebook की Application Android, IOS, और Windows platform पर उपलब्ध है। आप mobile से या Computer से Facebook का नया Account Open कर सकते है।
अगर आप मोबाइल से Facebook Account open करना चाहते है तो आप Facebook की Application Download करके बना सकते है।
अगर आपको Computer मे Facebook account Open करना है तो आप उसकी Website पर जा के बना सकते है।
Windows मे Facebook Account kaise banaye?
Step-1
सबसे पहले https://www.facebook.com/ इस लिंक पर क्लिक करे। फिर Create New Account पर click करे।
Step-2
यहा पर आपको Sign Up का form दिखाई देगा।
- आप अफ्ना First Name और Surname लिखे
- Mobile No./E-mail डाले।
- Password डाले।
- अपनी Date of Birth डाले।
- अपना Gender Select करे।
- इसके बाद Sign Up button पर Click करे।
अब आपका Facebook Account Confirm करने के लिये Email या Mobile No. पर OTP आयेगा। OTP no. डाल के Account को Conform करे।
अब आप अपनी Profile Picture को add करे। और आप अपने Friends या रिश्तेदारों को Facebook request Send कर सकते है।
Mobile मे Facebook Account kaise banaye?
Step-1
सबसे पहले Play Store से Facebook की Application को download करे। उसके बाद Facebook की Application को Open करे।
Step-2
Create New Facebook Account पर Click करे।
Step-3
अपना First Name और Last Name डाले और Next button पर click करे।
Step-4
अपना Birth Date डाले। याद रहे आपकी Age कमसे कम 13 साल से ज्यादा होनी चाहिये। Birth Date Select करने के बाद Next button पर Click करे। अगर आप 13 साल से कम हो तो आप Facebook पे Account नहीं बना सकते।
Step-5
आप अपना Gender को Select करने के बाद Next button पर click करे।
Step-6
आप अपना Mobile No. डाले । अगर आपके पास mobile no. नहीं है तो आप नीचे Sign Up With Email Address पर click करके Email Address डाले। उसके बाद Next Button पर click करे।
Step-7
आप अपना Password डाले और Next Button पर Click करे।
Step-8
Sign Up Button पर Click करे।
अब आपका Facebook Account Confirm करने के लिये Email या Mobile No. पर OTP आयेगा। OTP no. डाल के Account को Conform करे।
अब आप अपनी Profile Picture को add करे। और आप अपने Friends या रिश्तेदारों को Facebook request Send कर सकते है।
Facebook Benefits
- Facebook आपको ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पाहुचने मे मदद करता है। Facebook की मदद से आप अपने Business से जुड़े हुए लोगो से जुड़ सकते है।
- आप Facebook page या Facebook Group बनाकर अपने Business को promote कर सकते है।
- Facebook Group की मदद से आप community Build कर सकते है और वह पर आप सवाल जवाब कर सकते है।
- Facebook की मदद से आप Website पर Traffic ला सकते है।
- Facebook पर आप Advertisement के जरिये अपनी Product/Services को sell कर सकते है।
- Facebook पर आप अपने Business या website के बारे मे information(image, video या text) Share कर सकते है।
What is Social Media Marketing in Hindi?
Conclusion
दोस्तो, अब आपको पता चल गया होगा की Facebook kya hai? और Facebook account kaise banaye? या Facebook pe ID kaise banaye? अगर अभी भी आपके मन मे कोई सवाल है तो आप नीचे comment box मे comment करके बता सकते है। अगर आप Facebook का अपने Business को Promote करने के लिए इस्तेमाल करते है तो आपको अपने Business मे बहोत फायदा होगा।