Skip to content

Internet of things in Hindi । IOT क्या है और कैसे काम करता है?

    Internet of things in Hindi

    Introduction of Internet of things in Hindi

    इसका पूरा नाम internet of things है। यह एक ऐसी चीज़ है जिसका इस्तेमाल अपने कभी न कभी किया होगा। वही कंप्यूटर और इंटरनेट के साथ कई सारी और कई तरह की चीज़ें जुड़ी हुई है। जिसका तो हम इस्तेमाल करते है लेकिन उनके बारे में कुछ जानते नही है। technology की इस दुनिया मे कई तरह की चीज़ें हररोज नई आ रही है और उनमें से एक है internet of things. इसका जिक्र के जगहों पर हो रहा है लेकिन आपको पता है कि iot क्या है? यह कैसे काम करता है? iot किसे कहते है? इन्ही सभी सवालों के जवाब हम आपको इस लेख के जरिए देने की कोशिश करेंगे।


    Iot क्या है

    यह एक ऐसा concept है जैसे कि दुनिया की सारी चीज़ें (physical object/device) जिसे हम daily use करते है जो इंटरनेट से connect हो जाये तब iot में ये सारे device एक दूसरे को identify कर सके जो कि इंटरनेट के साथ connected हो और एक दूसरे के साथ communicate कर सके।

    Internet of things in Hindi

    इसको में आसान भाषा मे कहु तो कोई भी भौतिक चीज़ों को internet technology के साथ embed किया जाता है और कोई भी भौतिक चीज़ों को इंटरनेट की मदद से control किया जाता है।


    Examples of iot

    • इसका उदाहरण है cctv कैमरा जो कि वह आपके घर और factory में लगा हो तो उसे आप monitor करना चाहते हो तो उसे आप दुनिया मे कही भी बैठकर आप फुटेज को देख सकते हो और control कर सकते हो।
    • यह technology smart home में भी उपयोगी है। इसकी मदद से आप lights, fan ,home appliances को smartphones की मदद से control किया जा सकता है।
    • मान लो कि कोई car कंपनी XYZ है उसको जितनी भी car सडक पर चल रही है उसका performance चेक करना है तो वो कंपनी यह काम iot की मदद से कर सकती है। कंपनी iot की मदद से सारे data (जैसे कि RPM, engine oil level, और कई सारे ) को analysis करके उसकी performance चेक कर सकती है । अगर उसमे कोई प्रॉब्लम हो तो customer को फोन करके पहले से ही उसे ठीक कर सकती है।
    • Wearable technology जैसे कि स्मार्ट घड़ी, स्मार्ट शूज, स्मार्ट clothes आदि ये सभी उपकरण IOT के अंतर्गत आती है। अपने smart watch के बारे में तो सुना ही होगा। smart watch को आप अपने मोबाइल के साथ connect करके आप call receive, कॉल send, alarm, heart beat को measure करना और कई सारे काम कर सकते है। medical और health care क्षेत्र में आपने fitness band या smart watch का नाम सुना ही होगा और इसके अलावा भी कई सारे डिवाइस है जो आपके शरीर के मेडिकल data को बताती है।
    • Tracking and monitoring system of DHL – DHL एक courier कंपनी है उसमें tracking system हर एक movement से लेके packages को control करता है।
    • हाल ही में आपने RGB LED lights के बारे में सुना होगा। इसमे आप smart फ़ोन से Light के color को बदल सकते है।
    • Industry में भी इसका उपयोग बढ़ने लगा है। अगर कोई machine में खराबी होती है तो कही दूसरी जगह पर बैठे हुए engineer को पता चल जाता है।

    इन सभी उदाहरण से आपको IOT के बारे में पता चल गया होगा


    IOT कैसे काम करता है?

    IOT सिस्टम चार अलग अलग पार्ट्स को combine कर कार्य करता है। ये चारों parts नीचे बताया गया है।

    1. Sensor या device
    2. Connectivity
    3. डेटा प्रोसेसिंग
    4. यूजर interface

    इसमे sensor या device अपने वातावरण से डेटा को एकत्रित करता है। जिसके बाद डेटा को bluetooth, wifi, satelight जैसी चीज़ों के जरिए क्लाउड पर भेजा जाता है। एक बार जब डेटा cloud पर जाता है वह software उस पर processing करता है। जिसके बाद आपको जानकारी भेजी जाती है।

    उदाहरण के तौर पर जब किसी boiler का temperature एकदम बढ़ जाता है तो sensor के जरिए उस data के क्लाउड पर भेजी जाएंगी। जिसके बाद processing में देखा जाता है कि तापमान कितना है। अगर तापमान कुछ limit से ज्यादा पाया जाता है तो उसे आपको मेसेज या email के जरिए उसकी जानकारी आपको दी जाती है। ताकि वक्त रहते आप उसे ठीक कर सके।


    Iot के फायदे

    Iot की मदद से आप कई सारे कार्यो को एकसाथ कर सकते है। इसके अलावा आप अपने दफ्तर या घर से कही दूर है तो वहा की जानकारी आप आसानी से ले सकते है। उसके जरिए हर काम को आसानी से कर सकते है।

    Web browser क्या है? Web browser कैसे काम करता है?


    IOT के नुकसान

    Iot का सबसे बड़ा नुकसान है security. आज के time में security को लेकर कई सारे सवाल उठते है। 7 मिलियन से भी ज्यादा device आज के time में safe नही है। वही इनकी वजह से आने वाले time में लोगो की नौकरियां पर भी खतरा बन सकता है।


    IOT को आप कैसे सीख सकते हो?

    सबसे पहले आपको basic electronics and electrical के concept को समझना होगा । उसके बाद आपको microcontroller जैसे कि arduino, node, mcu आदि सीखने होंगे। और IOT में एक और important thing है real time data. जिसे के क्लाउड कंपनी जैसे कि AWS, Azure ,गूगल का service इत्यादि।


    Conclusion

    दोस्तो दुनिया मे कई तरह की technology जो लोगो के लिए काफी फायदेमंद हो रही है और नुकशान भी कर रही है। ये depend करता है आपके ऊपर की आप उस टेक्नोलॉजी का उपयोग कैसे करते हो। technology की वजह से लोग अपने काम आसानी से कर पा रहे है लेकिन साथ मे हैम लोग उस पर depended होते जा रहे है। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि आने वाले time में हैम लोग पूरी तरह से इस technology के गुलाम बनने वाले है जो एक अच्छा संकेत नही है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *