Skip to content

What is Off-page SEO in Hindi | Off-Page SEO Kaise Kare? [2023]

    Off-page SEO in Hindi

    Introduction Of Off-Page SEO in Hindi

    इस लेख मे हम Off-page SEO in Hindi के बारे मे detail मे बात करेंगे। अगर आप अपनी Website या Blog पोस्ट को Search Engine के पहले page पर rank कराना चाहते हो तो SEO (Search Engine Optimization) बहोत जरूरी है।

    अब आपको अपनी Website या Blog को rank करने के लिए बहोत सारे Factors पर काम करना पड़ता है। ताकि आपकी Website या Blog Search Engine पर अच्छा प्रदर्शन कर सके।

    SEO के दो Types होते है। On-Page SEO और Off-Page SEO

    अगर आप अपने आर्टिक्ल को google के पहले Page पर show कराना चाहते है तो On-Page SEO और Off-Page SEO दोनों ही महत्वपूर्ण है।

    अगर आप सिर्फ अपने आर्टिकल के लिए सिर्फ On-Page SEO करते है तो वो शायद ही Search Engine पर rank हो पाती है। इस लिए बेहतर यह होगा की आप On-Page SEO के साथ साथ Off-Page SEO पर भी ध्यान दे ताकि आपकी Website Search Engine पर अच्छे से Rank हो सके।

    पिछले लेख मे हमने On-Page SEO के बारे मे Detail मे बताया था। इस लेख मे हम जानेंगे की Off- page SEO क्या है? Off-Page SEO कैसे करे? इन सभी के बारे मे Detail मे जानेंगे।


    Off-Page SEO क्या है? Off-page SEO in Hindi

    आप अपनी Website या Blog के लिये Externally जो कुछ भी कार्य करते है उसे Off-Page Optimization कहा जाता है।

    आप अपनी पोस्ट को अच्छा बनाने के लिये जो कुछ भी करते है उसे On-Page SEO कहा जाता है। और आप अपने Blog की reputation बनाने के लिये जो कुछ भी करते है उसे Off-Page SEO कहा जाता है।

    जब आप एक नयी Website बनाते है तो starting मे Search Engine आपकी Website पर trust नहीं करता है। इसलिए वो आपकी Website को rank नहीं करता है क्योकि आपकी Website मे Trust नहीं है।

    अब आप Content लीखने मे Consistency बताते है और Back links बनाना, Social Media पर share करना, guest Post लिखना, Social Bookmarking, Forum Submission ये सभी Off-Page SEO की तकनीक है ये सब करके आपके Blog की एक Authority बनती है और Search Engine आपके Blog पर trust करता है। जिससे आपका Blog Search Engine मे rank होता है।

    अब मान लीजिये की किसी दो website मे Same Topic के बारे मे Quality Content है अब Google उसी Website को ज्यादा priority देगा जिसकी Authority सबसे अच्छी है मतलब की Off-Page SEO जिसने ज्यादा अच्छे से किया होगा वो Website Google मे Rank होगी।

    अब आप जान गये होगे की Off-Page SEO किसी Website के लिये कितना जरूरी है। अब हम Off-Page SEO की तकनीक के बारे मे जानेंगे।


    Off-Page SEO कैसे करते है?

    अब हम Off-page SEO की तकनीक के बारे मे Detail मे जानेंगे

    1. Backlinks बनाये।

    किसी दूसरी Website पर आपकी Website के page या post की बनाई गई link को Backlink कहते है। जितनी ज्यादा और High Quality Backlinks होगी उतना ही ज्यादा आपकी website rank होने के Chance होगे।

    google सभी website को crawl करता है और check करता है इन page ने कितने link के बारे मे बताया है। फिर वो उस Link पर जायेगा और उस Page को scan करेगा। इस तरह Google को पता चल जाता है की आपकी Website किन कीनन website के साथ Link है।

    Off-page SEO in Hindi

    google दो तरह की Link को Crawl करता है।

    1. Do-Follow Link
    2. No-Follow Link

    Do-Follow Link

    इस तरह के Links से Google को यह Order किया जाता है की इस link को आगे तक Scan या Crawl करना है। इस तरह के Link SEO के लिये बेहतर माना जाता है।

    No-Follow Link

    इस तरह के Links से google को यह Order मिलता है आपको यह Link follow नहि करना है।

    backlink बनाते समय इन बातों का ध्यान रखे।

    जितना आप Backlink बनाने को आसान काम समजते है उतना आसान काम नहीं है। इसमे बहोत सी सावधानी रखनी पड़ती है। अगर आपने गलत तरीके से backlinks बनाया है तो Google आपकी Website को Search Result से बाहर कर देगी।

    इसलिए Backlinks बनाते समय इन बातो का ध्यान रखे।

    • High-Quality Backlinks बनाये क्योकि High-Quality Backlinks अन्य Backlinks की तुलना मे 30-50 गुना बेहतर होती है।
    • जिस website का DA (Domain Authority) और PA (Page Authority) ज्यादा है उस website पर ही Backlinks बनाये।
    • Backlinks बनाने से पहले Website का Spam Score check जरूर करे।
    • एक दिन मे 30 या उससे ज्यादा Backlinks ना बनाये।
    • खरीदने या बेचने वाले Backlinks से दूर रहे।
    • SEO और Backlinks बनाने के लिये Natural तरीका ही अपनाये। इससे Google Update से ज्यादा नुकशान नहीं होगा।

    2. Social Media Sharing

    आपको पता ही होगा की आज के time मे Social Media कितना popular है। आपको आपकी Website या Blog Post Social Media पर share करना चाहिए ताकि वह से आपको काफी अच्छी Reach मिल सके।

    यानि की social Media presence से आपकी Website या blog post को grow करने मे मदद मिलती है। और आप वहा से backlinks भी प्राप्त कर सकते है।

    आप अपनी Website की link सभी Social मीडिया पर डाल दे ताकि Google के पास positive Signal जाये और आपकी Website जल्दी से Rank हो।

    Social Media

    3. Social Bookmarking Websites

    आपकी Website या blog को promote करने के लिये Social Bookmarking Sites एक बेस्ट तरीका है।

    आप अपनी website या blog Post को सभी Social Bookmarking Sites पर publish करे ताकि इन High Authority website से आपको Do-Follow backlinks मिले और आपकी Website की authority बढ़े।

    यह कुछ popular bookmarking Website की लिस्ट है।

    • Delicious
    • Digg
    • diigo
    • Slashdot
    • Technorati
    • Medium
    • Stumbleupon
    • Squidoo

    4. Blog Directory Submission

    Quality Backlinks बनाने के लिये Blog Directory Submission बहोत ही अच्छा और effective तरीका है। आप कुछ अच्छी Blog Directory Website पर जाये और अपनी Website की Category select करे और अपनी Website को वहा Submit कर दे। इस तरीके से आपको result मिलने मे time लगेगा लेकिन यह तरीके लंबे समय तक आपकी Website के लिये Useful होगा।

    यह कुछ popular Blog Directory Website की लिस्ट है।

    • Boing Boing
    • Alltop
    • Technorati
    • Elecdir
    • NetworkedBlogs
    • a1webdirectory
    • On Top List

    5. Forum Submission

    आप अपनी website के niche से मिलते जुलते Forum के साथ जुड़ जाये और वहा सभी लोगो के सवालो का जवाब दे।

    जब वहा कोई आपकी Profile से आपकी Website की visit करेगा तो Google का आपकी Website के प्रति विश्वास बढ्ने लगेगा और आपकी Website Google मे rank होने लगेगी।

    अगर आप Do-Follow Forum का इस्तेमाल करते है तो बढ़िया रहेगा।

    यह कुछ popular Forum Submission Website की लिस्ट है।

    • flickr.com/help/forum
    • addthis.com/forum
    • forums.myspace.com
    • chronicle.com
    • bloggerforum.com
    • bbpress.org/forums
    • theverge.com/forums

    6. Article Submission

    आप अपने article को Hidh DA, PA और PR वाली Article Submission Directory मे Submit कर सकते है। बस आपका आर्टिक्ल Unique और High Quality का होना चाहिए।

    अगर आपका आर्टिक्ल Low Quality का है या उसमे Keyword Stuffing की हुई है तो वो Article Reject हो जाते है।

    यह कुछ popular Article Submission Website की लिस्ट है।

    • thefreelibrary
    • ezinearticles
    • magportal
    • brighthub
    • hubpages

    7. Question-Answer Website

    इस तरीके से आप अच्छा traffic प्राप्त कर सकते है। इसके लिये आपको Question-Answer वाली website को Join करना होगा। उसमे आप आपके Website के Related सभी Question के Answer दे सकते है और उस answer मे आपकी Website की link दे सकते है। जिससे आपको traffic और Backlink दोनों मिलेगा।

    यह कुछ popular Question-Answer Website की लिस्ट है।

    • https://www.quora.com/
    • http://www.ehow.com/
    • https://answers.yahoo.com/
    • http://www.answers.com/
    • https://www.blurtit.com/
    • https://ask.fm/
    • https://www.askmehelpdesk.com/

    8. Media Submissions

    आप अपने Blog से Related Images और Video को अलग अलग Image/Video Sharing Site पर Submit करके Blog की Traffic को बढ़ा सकते है।

    Images Sharing और Video Sharing Website का Benefit यह होता है की इसका PR सबसे ज्यादा होता है।

    यह कुछ popular Video Sharing Website की लिस्ट है।

    • https://www.youtube.com/
    • http://www.dailymotion.com/in
    • https://vimeo.com/
    • http://www.hulu.com/

    यह कुछ popular Image Sharing Website की लिस्ट है।

    • https://www.flickr.com/
    • https://instagram.com/
    • http://www.fotolog.com/
    • https://www.tumblr.com/
    • https://picasa.google.com/

    9. Document Sharing Website

    आपको अपने Blog या Website के content के Related अलग अलग Document बनाने चाहिए और इन Document मे Unique Content लिखे और इसका Format ppt या pdf होना चाहिए। और इस Document को Document Sharing Website पर submit करे और वहा से backlink को प्राप्त करे।

    यह कुछ popular Document Sharing Website की लिस्ट है।

    • http://issuu.com/
    • http://www.slideshare.net/
    • https://www.scribd.com/
    • http://en.calameo.com/
    • http://free.yudu.com/

    10. Guest Posting

    कुछ Website अपनी Website मे Free मे Guest Post लिखने की अनुमती देती है। वहा पर आप Article लिखकर उस article मे आपकी Website की link दे सकते है।

    इस तरह आप किसी दूसरे की Website पर Guest Post लिखकर वहा से Backlinks प्राप्त कर सकते है।


    Off-Page SEO के Quick Tips

    • High-Quality Backlinks बनाये।
    • Backlink बनाते समय Website का DA (Domain Authority) और PA (page Autority) Check करे।
    • Backlink बनाते समय Website का Spam Score Check करे।
    • Social Media पर Website या Blog को Share करे।
    • Question-Answer वाली Website पर Active रहे।
    • Guest Posting करे।
    • Social Bookmarking Sites पर से Backlinks प्राप्त करे।
    • आपकी Website के Related Forum मे जुड़े औए वहा से Backlinks प्राप्त करे।
    • Blog से Related Images और Video को अलग अलग Image/Video Sharing Site पर Submit करे।
    • Backlinks बनाने के लिये Blog Directory Submission का इस्तेमाल करे।

    निष्कर्ष

    यहा मेने Off-page SEO in Hindi के method बताये है। मुजे उम्मीद है की आपको इन method से बहोत फायदा होगा। अब आपको पता चल गया होगा की Off-page SEO in Hindi क्या है? और Off Page SEO कैसे करे?

    लेकिन अभी भी आपके मन मे Off-page SEO in Hindi के Related कुछ भी सवाल है तो आप हमे नीचे Comment Box मे Comment करके बता सकते है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *