Introduction of HTML Editor in hindi
HTML वेब page को लिखने के लिए हमे software की जरूरत पड़ती है जिसमे हम HTML code लिखते है! आज मे यही बताने वाला हु की कोन कोन से editor है जिसका use करके आप HTML code को लिख सकते है!
आप Starting मे HTML को सीखने के लिए Notepad या Text Edit का इस्तेमाल कर सकते है! इसका use करके आप basic level तक coding कर सकते है! अगर आप advance level की coding करना चाहते है तो आप को अच्छे Code editor software की जरूरत पड़ेगी! जब हम starting मे कोडिंग सीखते है तो हम Notepad/text edit मे coding करते है! तो अब हम सीखते है की Notepad/text editor मे coding कैसे करते है!
Notepad/Textedit Editor- HTML Editor in hindi
Step: 1 Notepad/TextEdit को Open करे
Windows 8 or later
Start screen को open करे और Notepad type करे
Windows 7 or earlier
Start > Programs > Accessories > Notepad को open करे
Mac OS
Finder > Applications > TextEdit को open करे!
उसके बाद TextEdit > Preferences को open करे उसमे open and save पर click करे!
“Display HTML files as HTML code instead of formatted text” इसे select करे!
New document को open कर के code लिखना शुरू करे!
Step: 2 HTML Code लिखे
notepad/textedit को open करके code लिखना start करे!
Step: 3 HTML पेज को Save करे
File > Save को open करे।
File को sample.html नाम दे और UTF-8 को select करे उसके बाद Save पर click करे।
Step: 4 HTML पेज अपने browser मे open करे
Save की हुई File को अपने Browser मे open करे।
इसके अलावा कई सारे code editor है जिसका इस्तेमाल करके आप HTML Coding कर सकते है। लेकिन मे आपको उनमे से best code editor के बारे मे बताऊंगा जिसका use करके आप अपने काम को आसानी से कर सकते है।
Other Useful Editor
जैसे की Notepad++, sublime Text editor, Visual Studio Code Editor, Dreamweaver,Atom, Brackets जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से Coding कर सकते है। आप इसे google पर सर्च करके उसकी official site पर से download कर सकते है। अगर आपको download या install करने मे कोई भी दिक्कत आती है तो आप हमे नीचे comment box मे comment कर सकते है। हम जल्द से जल्द comment का reply करने की कौशिश करेंगे।
Megatechbook Editor
दोस्तो, अगर आप सच मे coding सीखना चाहते है तो आपको practice करना बहोत जरूरी है। क्योकि practice करे बिना आप coding को सीख नहीं सकते। हम हर पोस्ट मे आपको Tryit Editor देंगे ( जो नीचे दिया हुआ है ) उसमे आप code लिखकर practice कर सकते है।
<!DOCTYPE html> <html> <head> <title>HTML Editor in Hindi</title> </head> <body> <h1>This is Heading</h1> <p>HTML Editor in Hindi</p> </body> </html>
Next: HTML tags in Hindi