Skip to content

Web browser क्या है? । web browser in Hindi । Web browser कैसे काम करता है?

    web browser in Hindi

    introduction of web browser in Hindi

    अगर आपने internet का इस्तेमाल किया है तो आपने web browser का इस्तेमाल किया होगा। क्या आपको पता है कि web browser क्या है? और वह कैसे काम करता है? तो आइये जानते है इसके बारे में।

    Web का मतलब होता है internet और browser का मतलब है search करना यानी web browser का मतलब होता है internet पर जानकारी search करना।

    Web browser एक software है जो internet पर उपलब्ध जानकारी जैसे कि blog, image, website, video, audio और games को देखने मे आपकी मदद करता है।

    हम internet पर जो भी search करते है या पढ़ते है । वह सभी computer की भाषा मे लिखा गया है जिसे हम HTML (hyper text markup language) कहते है। web browser इसे translate करके आपको अपनी भाषा मे दिखाता है। तब हम internet पर सभी जानकारी को देख पाते है और पढ़ पाते है।

    Browser और internet को आप एक दूसरे के पूरक भी कह सकते है। मतलब की browser के बिना internet अधूरा है और अन्तर के बिना browser अधूरा है।


    History of web browser

    सन 1991 में tim berners lee ने web browser का निर्माण किया था और इस web browser का नाम world wide web (www) रखा गया था जिसे बाद में बदलकर nexus रख दिया था।

    सन 1995 में microsoft ने अपने operating system के साथ internet explorer नाम से अपने browser को देना शुरू किया और इसके बाद internet से जुड़ी कई कंपनी ने इसके विकास की दिशा में काम करना शुरू कर दिया।

    और इसके बाद 1996 में opera ने ,1998 में Mozilla Firefox, इसके बाद apple ने और 2008 में google ने chrome browser launch किये।


    Web browser कैसे काम करते है?

    Web browser के कार्य को आसानी से समझने के लिए इसे हम तीन step में divide करेंगे।

    Step 1

    जब भी आप किसी browser में Url insert करते हो तो सबसे पहले browser URL को DNS (domain name server) से interact करता है।

    बाद में DNS के साथ connect होने के बाद DNS सर्वर अपने record को crawl करके browser को उस domain का IP address देता है।

    Step 2

    जैसे ही browser को IP address का पता चलता है तो browser Http protocol की मदद से server को web page के लिए request send करता है।

    Step 3

    Server के अंदर information HTML, CSS  और javascript के form में होती है।

    Web Developer बनने के लिए क्या क्या सीखे?

    जैसे ही browser web page के लिए request करता है। तब server browser को HTML, CSS और Javascript के form में information देता है। जिसे browser translate करके आपकी भाषा में आपके सामने प्रदर्शित करता है।

    web browser in Hindi

    Popular web browser

    1. Google chrome (used in pc, tablet, and mobile)
    2. Mozilla Firefox (used in pc, tablet, and mobile)
    3. Internet Explorer (used in pc)
    4. Safari (used in pc, tablet, and mobile)
    5. Opera (used in pc, tablet, and mobile)
    6. Microsoft edge (used in pc, tablet, and mobile)
    7. UC browser (used in tablet and mobile)
    8. Lynx (used in Linux pc)
    9. Konqueror (used in Linux pc)

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *